बिजौलिया (दीपक राठौर)। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इन दिनों प्रदेश भर में अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त अभियान जारी है इसे लेकर ऊपर माल रक्षा मंच द्वारा मुख्यमंत्री ,मुख्य सचिव और एसीबी महानिदेशक को ऊपर माल क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों से धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन को लेकर पत्र लिखा। ऐसा तो हो ही नहीं सकता की करोड़ों का अवैध खनन 1 दिन में ही हुआ हो पिछले 5 वर्षों में इतना अवैध खनन हुआ है जो इतिहास बन गया है अवैध खननकर्ता द्वारा अपने सर पर बिना किसी राजनीतिक संरक्षण प्राप्त आका के हाथ और विभागीय मिली भगत के बिना यह असंभव है, और यदि विभागीय मिली भगत नहीं है तो इतने लंबे समय से कार्यवाही के रूप में हर बार क्यों खाना पूर्ति की गई ,ऐसा भी नहीं की अवैध खनन के बारे में आलाधिकारियों को जानकारी नहीं हो यह सभी बातें विभागीय मिली भगत की ओर स्पष्ट इशारा करती हैं।
पिछले 5 सालों में लूट की खुली छूट थी ऊपर से लेकर नीचे तक कोई रोकने टोकने वाला नहीं था अवैध खनन की बहती गंगा में अवैध खननकर्ता के साथ-साथ लंबे अरसे से विभाग में जमे लोग भी पीछे नहीं रहे। पत्र में लंबे अरसे से खनिज विभाग में कार्यरत कर्मचारीयो को चिन्हित कर इन्हें यहां से हटाने और उनकी संपत्ति की जांच की मांग भी की गई है। गौरतलब है कि निवर्तमान सरकार के राज में सत्ता का संरक्षण प्राप्त प्रदेश से आए असामाजिक तत्वों ने ऊपर माल की धरती को खूब बेरहमी से लूटा और जिम्मेदार लोग मूकदर्शक बनकर बैठे रहे। ऊपर माल रक्षा मंच ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि 5 सालों में हुए करोड़ों के अवैध खनन की पारदर्शिता से जांच हो ताकि सत्ताधारियों अधिकारियों और खनन माफिया के साथ-साथ नौकरशाहो का गठबंधन बंद हो ।